सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं, बिहार की सियासत भी गर्म है. लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हमले जारी है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष आये दिन ट्विटर के जरिये सरकार पर हमलावर रहते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से उन्होंने एनडीए और नितीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने जदयू और भाजपा के बीच के लड़ाई को एक तुच्छ नीति के तहत सोची समझी चाल भी कहा है.
उन्होंने ट्विटर के जरिये बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, “BJP-JDU एक सोची समझी तुच्छ नीति के तहत अपनी Fixed और Friendly ‘छींटाकशी’ से ज्वलंत मुद्दों व सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाने के लिए CM के इशारे पर नौटंकी कर रहे है। इन बेशर्म नेताओं को बेड,डॉक्टर,ऑक्सीजन,वैक्सीन,दवा,वेंटिलेटर व ईलाज की कमी से मर रहे लोगों की कोई परवाह नहीं है।” वहीं, ट्वीट के जरिये कहा कि,”आँकड़ों को 20-30 गुणा कम कर और आपसी नूराकुश्ती से लोगों का ध्यान भटकाकर BJP-JDU वाले समझते है कि लोगों को इनकी कामचोरी और धूर्तता के कारण रोज हो रही हज़ारों मौतों के बारे में पता नहीं चलेगा। इस सरकार के पास ना दिल है,ना दिमाग,ना लगन और ना ही संवेदना।”
इस तरह कोरोना संक्रमण को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सरकार पर करारा हमला किया है. बता दें कि, बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा नाईट कर्फ्यू के आदेश के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए सरकार से सवाल किया था कि, नाईट कर्फ्यू से आखिरकार कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है. वहीं, इसके बाद हाल में जादयु में शामिल होने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए संजय जायसवाल को कहा था कि यह अभी राजनीती करने का वक़्त नहीं है. वहीं, ललन सिंह के द्वारा भी बयान दिया गया था. इसके बाद लगातार जदयू और भाजपा के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी. वहीं, अब इसे लेकर तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए इसे केवल नौटंकी करारा दिया है.