सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दरभंगा जिले के विख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्र की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. वहीं, इस खबर से पूरे बिहार में शोक की लहार दौड़ गयी है. डॉ. मोहन मिश्र ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान दिया था. साथ ही कालाजार में इनके द्वारा किये गए रिसर्च पर इन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. इसके साथ ही अन्य कई स्तरों पर इन्होंने सफलता हासिल की, जिसके लिए वह कई बार सम्मानित भी हुए. वहीं, अब उनके निधन की खबर से पूरा बिहार मर्माहत है.
जानकारी के मुतबिक, उनके पार्थिव शरीर को देर रात ही गांव ले जाया गया. जहां, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉ. मिश्रा DMCH के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष रह चुके थे. वहीं, 1995 में वे वहां से सेवानिवृत्त हुए थे. परिजनों का कहना था कि, वे पिछले तीन दिनों से बीमार थे. हालांकि, उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. इस खबर के बाद सूबे के जल-संसाधन सह सूचना व जन संपर्क विभाग के मंत्री संजय झा सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
Comments are closed.