फिर मिले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले, पूरे देश में 3915 लोगों की गई जान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना महामारी का दौर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मिले आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटों में फिर 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं. जबकि 3915 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बता दें कोविड-19 की दूसरी लहर में अब भी कई राज्यों के अस्पतालों में आक्सीजन, दवा और बेड की कमियां सामने आ रही हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 62,194 नए केस और 853 मौतें दर्ज की गई. इसके बाद कर्नाटक में 49,058 और केरल में संक्रमण के 42,464 नए मामले सामने आए.

भारत में एक्टिव केस की संख्या 36,45,164 है. जिसमें सिर्फ 4 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और केरल में आधे एक्टिव मामले (18,06,900) हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां एक दिन में आ रहे कुल मामलों का 72.19 फीसदी केस दर्ज हो रहे हैं. देश में अब तक 16.49 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 3.28 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगी है.

Share This Article