सिटी पोस्ट लाइव :पटना के बिहटा के ईएसआई के हॉस्पीटल में बहुत जल्द 500 कोरोना मरीजों का एकसाथ ईलाज होने लगेगा. इस अस्पताल का प्रबंधन पूरी तरह से अपने हाथ में लेने के लिए सेना की टीम पहुँच चुकी है.गुरूवार की रात वायुसेना के दो विशेष विमानों से सेना की टीम ने पटना में लैंड किया है. सेना युद्ध स्तर पर पटना के बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू कराने में जुट गयी है. सेना के डॉक्टरों औऱ पारा मेडिकल स्टाफ की टीम आज से हॉस्पिटल की कमान अपने हाथ में लेगी. बुधवार को भी एय़रफोर्स के दो विमानों ने पटना में सेना के डॉक्टर, नर्सिंग कर्मचारी, पारा मेडिकल कर्मचारी पहुंचे थे.एय़रपोर्ट से सेना की टीम दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट में पहुंच चुकी है.
बिहटा के ESI अस्पताल में न सिर्फ कोरोना के इलाज की व्यवस्था होगी बल्कि उससे जुडी हर सुविधा मिलेगी. सेना ने पैथोलॉजी से लेकर रेडियोलॉजिस्ट की टीम भेजी है. वहीं, अस्पताल में जंग खा रहे वेंटीलेटर को चालू करने के लिए वेंटीलेटर ऑपरेटर भी भेजे गये हैं. सेना ने पूरे विशेषज्ञों की टीम भेजी है जिसमें शिशु रोग, हृदय रोग, आंख, नाक और गला विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है. सेना इस अस्पताल के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था संभालेगी.
बिहटा में बने ईएसआई के ब़ड़े अस्पताल में 500 बेड लगे हैं. पीएम केयर्स से मिले 125 वेंटीलेटर पड़े हैं. लेकिन आज तक राज्य सरकार इसे सही से चालू नहीं करा पायी. वैसे खुद नीतीश कुमार इस अस्पताल को चालू कराने के दावे पिछले एक महीने से कर रहे हैं. यहां तक की पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगा कर इस अस्पताल को चालू करने को कहा लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ. इस अस्पताल में लैब, ऑक्सीजन प्लांट, ऑपरेशन थिएटर से लेकर तमाम उपकरण मौजूद हैं. उम्मीद है कि सेना के कमान संभालने से मरीजो को बडी राहत मिलेगी.