सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के अनगड़ा थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों के द्वारा मिले निर्देश के आधार पर कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा को कल बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा के नेतृत्व में अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा मूसांगू को पूड़ीटोला स्थित देव सिंह मुंडा के घर के नजदीक जंगल में नक्सली जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं ।
इसी जानकारी पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के द्वारा सिल्ली डीएसपी नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मोशन गोपुली टोला में छापामारी की गई जिसमें पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लगभग दर्जनभर नक्सली इधर-उधर भागने लगे इनमें से 5 लोगों को पुलिस टीम ने घेरकर धर दबोचा पुलिस गिरफ्त में आए नक्सलियों में पूर्व एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला गोल्डन यादव उर्फ गौतम यादव ओरमांझी क्षेत्र के ग्राम मायापुर निवासी सूरज , मैक्लुस्कीगंज निवासी शहजाद अंसारी पुरुष सोनू और असलम खान शामिल है छापामारी पुलिस दल ने इन गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 4 देसी कट्टा गोलियां मैगजीन और मोबाइल बरामद किया है।