सिटी पोस्ट लाइव: जयनगर शहीद चौक के समीप स्थित बन्द पड़ा रेलवे गुमटी 39 सी पर ट्रेन के इंजन की सेंटिंग के दौरान इंजन की चपेट के आने से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. शहीद चौक के समीप रेल प्रशासन के द्वारा पूर्णतः बन्द कर दिये हुए रेलवे गुमटी 39C पर लोगों का आवागमन साईड से होता है. लोग जान जोखिम में डाल कर रेलवे गुमटी को आम लोग राह गिर और दो पहिया वाहन चालक गुमटी को पार करते है क्योंकि ऑवर ब्रिज निर्माधिन हैं.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर में एक साईकल सवार व्यक्ति बन्द पड़े रेलवे गुमटी को पार कर रहा था इसी क्रम में इंटर सिटी ट्रेन की बोगी सेंटिंग के दौरान उसकी चपेट में आ गया औऱ वह व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति का जांघ और दोनों पांव कट गया है. साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद राहगीरों और स्थानिय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से ठेला पर लाद कर अनुमंडल अस्पताल में ईलाज हेतू भर्ती कराया गया.
वहीं, चिकित्सकों के द्वारा जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज हेतू डीएमसीएच रेफर कर दिया। ट्रेन की सेंटिंग के दौरान चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी व्यक्ति की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय मैक्सी चालक मो० बसीर बताया जाता है. रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष मो० मोज़म्मिल ने मामले की पुष्टि की हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. बताते चलें कि, रेल ऑवर ब्रिज निर्माधिन है. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये रेल गुमटी को बंद कर देने और गुमटी को तत्काल आवागमन के लिए चालू करने को लेकर इससे पूर्व में स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने शांति पूर्वक धरना के माध्यम से मांगो को रख चुके हैं एवं रेलवे प्रशासन के वरीय अधिकारियों, विभाग समेत स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट