सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना महामारी के बीच एम्बुलेंस संचालकों की चांदी कट रही है. इन दिनों जितनी ज्यादा जरुरत ऑक्सीजन की है, उतनी ही एम्बुलेंस की भी. जिसका परिणाम है कि एम्बुलेंस संचालक मनमाना किराया मरीजों के परिजनों से वसूल रहे हैं. लेकिन अब सरकार ने इस पर रोक लगा दी है. दरअसल सरकार ने एम्बुलेंस का किराया तय कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने जो दर तय किया है उसमें सामान्य यानि नॉन एसी और एसी गाड़ियों के लिए अलग-अलग दरें रखी गई है.
छोटी कार सामान्य 50 किमी तक आने जाने के लिए अब 1500 रुपया लगेगा. छोटी कार वातानुकूलित के लिए 50 किमी तक अब 1700 रुपया तक किराया देना होगा. बोलेरो, सूमो, मार्शल 50 किमी तक के लिए 1800, बोलेरो, सूमो, मार्शल वातानुकूलित के लिए 50 किमी तक 2100 रुपये का किराया देना होगा.
मैक्सी, सिटी राइड, विंगर जैसी गाड़ियों में 50 किमी के लिए 2500 रुपये, जाइलो, स्कॉर्पियो वातानुकूलित में 50 किमी के लिए 2500 रुपये का किराया मान्य होगा. छोटी गाड़ी के लिए 50 किमी से अधिक दूरी पर 18 रुपये प्रति किमी से किराया देना होगा. छोटी गाड़ी के लिए 50 किमी से अधिक दूरी पर 18 रुपये प्रति किमी किराया देना होगा.