ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने से रोकना प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कोडरमा इंजीनियरिंग कॉलेज में बने सरकारी कोविड अस्पताल का ऑनलाइन उदघाटन किया। इस अस्पताल में कुल 250 बेड है, जिसमें 110 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 6 बेंटिलेटर युक्त बेड है। कोडरमा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बने अस्थायी सरकारी कोविड अस्पताल शुरू हो जाने से आसपास के कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार संक्रमण के उतार-चढ़ाव की स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए है और हर जरुरतमंद तक सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के फैलाव की वास्तविक स्थिति पर नजर बनाने और गांवों में कोविड टेस्ट बढ़ाने का निर्देश दिया है।
कोविड अस्पताल के उदघाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक नीरा यादव तथा अमित यादव समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश को लेकर एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Share This Article