लॉकडाउन में नगर परिषद कर्मियों का दिखा अमानवीय चेहरा, मार कर सब्जी वाले का पैर तोड़ दिया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉकडाउन लग गया है और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हर जगह कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए लोगों को घर में ही रहने का आदेश दिया गया है। लेकिन फिर भी कुछ कोरोना की परवाह किए बिना घर से निकलकर प्रशासन को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें घर से निकलना मजबूरी है अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए लेकिन कुछ लोग ताकत का रौब दिखाकर लॉकडाउन जैसी स्थिति में गरीबों पर अत्याचार भी करते हैं यह किसी से छिपा नहीं एक और शरारती तत्व को सबक सिखाने के लिए पुलिस को मजबूरन डंडे उठाने पड़ते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी ताकत का बल दिखाना इस संकट की घड़ी में काफी अच्छा लगता है।

खबर शेखपुरा जिले के बरबीघा की है जहां नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा ठेले पर फल सब्जी बेचने वालों की पिटाई करने का एक मामला सामने आया है आपको बता दें कि प्रशासन ने ठेले व्यापारियों को घूम घूम कर सब्जी बेचने की छूट दे रखा है लेकिन फिर भी कुछ लोग गुंडागर्दी से बाज नहीं आ रहे हैं।

बरबीघा में नींबू बेच कर घर जा रहे एक युवक को नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा खूब पीटा गया ताबड़तोड़ डंडे बरसाकर जमके पिटाई कर दी गई जिसके कारण युवक के पैर टूट गए और वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। जब मीडिया कर्मियों के द्वारा वहां पर रोका गया वीडियो बनाया गया तोनगर परिषद के कर्मियों के द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई ।

Share This Article