इधर कुछ दिनों से लगातार घंटों विलंब से चल रही 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को विशेष रैक लगाकर निर्धारित समय पर राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना करने की कवायद शुरू हो गई है.
सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार के लाखों करोड़ों लोग दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं.दिल्ली से उनको घर पहुंचाने में हम भूमिका निभाती है सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस .हर साल करोड़ों यात्रियों को यह ट्रेन दिल्ली से बिहार और बिहार से लेकर दिल्ली जाती है.लेकिन इस ट्रेन की हालत सबसे खराब है.यह ट्रेन कब खुलेगी और कब गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है.दरअसल समय से लोगों को पहुंचाने के लिए ही इस ट्रेन की शुरुवात की गई थी.लेकिन अब इसकी लेट लतीफी से यात्री परेशान हैं
इधर कुछ दिनों से लगातार घंटों विलंब से चल रही 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को विशेष रैक लगाकर निर्धारित समय पर राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना करने की कवायद शुरू हो गई है. निर्धारित समय से अपने गंतव्य स्थान पर इस ट्रेन को पहुंचाने के लिए रेल विभाग ने संपूर्ण क्रांति में विशेष रैक लगाने की इसलिए फैसला लिया ताकि ट्रेन समय से रवाना हो सके.
दानापुर रेलमंडल के एडीआरएम अरविंद कुमार रजक ने कहा कि विशेष रैक की व्यवस्था नहीं की जाती तो कुछ दिनों में इसकी चाल सुधारने के लिए इसे रद करना पड़ता. यह ट्रेन हमेशा निर्धारित समय पर चलती है. रजक का कहना है कि रेलवे की कोशिश ये है कि संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी ट्रेने समय से पटना से खुले .