सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 15 तक लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि जरुरी सामान की खरीदारी करने के लिए 4 घंटों की छूट दी गई है. पुलिस प्रशासन लगातार सड़कों पर कोरोना से बचाव को लेकर लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ ऐसे भी हैं जो सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे. जिसका नतीजा है कि पुलिस को उनपर लाठियां भांजनी पड़ रही है.
बता दें आज लॉकडाउन का पहला दिन है, ऐसे में राजधानी पटना के विभिन्न चौक-चौराहों’ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सभी वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है और जो लोग बेवजह घूम रहे हैं उनको लॉकडाउन के नियम तोड़ने का फाइन भी किया जा रहा है. पटना के डीएम और एसएसपी खुद सड़को पर उतर कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इस दौरान बेवजह घूमने वालों को जमकर पीटा भी जा रहा है.
पटना के डाकबंगला, कोतवाली और गांधी मैदान में दर्जनों लोगों को बेवजह सड़कों पर घूमने पर लाठी से पीटा गया वहीं कई वाहन चालकों को भी पुलिस ने पीट दिया. पटना डीएम ने कहा कि 50 जगहों पर पुलिस बल तैनात है और पूरी तरह से सख्ती की जा रही है. जो लोग बातों को नहीं मान रहे हैं उन पर कार्रवाई भी की जा रही है.
जाहिर है लॉकडाउन का मुख्य कारण कोरोना चेन को तोड़ना है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना ने सैंकड़ो लोगों की जान ले ली है. यही नहीं हजारों लोग इससे संक्रमित हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी भी है. ऐसे में लोगों को लॉकडाउन के बाद घरों में रहने की जरुरत है.