सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना महामारी को लेकर 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसे लेकर सड़कों पर पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के साथ नियम का पालन कराने में जुटी है. वहीं सरकार के आदेशानुसार कि सभी 18 से ऊपर के उम्र वालों को कोरोना टीका देने के ऐलान ने निजी अस्पतालों से कोरोना वैक्सीन छीन लिया. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सरकार ने एक मई के बाद से निजी अस्पतालों को टीका उपलब्ध कराना बंद कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर निजी अस्पतालों को टीका की खरीद करने का निर्देश दिया गया है. मतलब निजी अस्पताल अब वैक्सीन खरीदेंगे तभी टीका दे सकते हैं.
इसके लिए उन्हें कोविशिल्ड व कोवैक्सिन निर्माता कंपनियों से टीका खरीदना पड़ेगा. जिन लोगों ने निजी अस्पताल में पहली डोज ली है, वे सरकारी अस्पतालों में दूसरी डोज ले सकेंगे. सूत्रों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण जारी रहेगा. राज्य में अभी 18 से ऊपर के लोगों का कोविन पोर्टल पर निबंधन जारी है. पिछले दो-तीन दिनों से कई लोग निजी अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा नहीं होने से वापस लौट चुके हैं. जाहिर है 18 वर्ष के ऊपर वाले निबंधन तो करवा रहे हैं, लेकिन उन्हें कब टीका लगेगा अबतक साफ़ नहीं हो पाया है. जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग को अबतक टीका मिला नहीं है. जिस वजह से टीकाकरण में देरी बताई जा रही है.