घरेलू हिंसा के खिलाफ बिहार की महिलायें करेंगी रैंप वॉक

City Post Live

अब बिहार की महिलायें भी  जुलाई महीने में दिल्ली में आयोजित होनेवाले फेमस ब्यूटी टाइटल ‘Mrs India Universe’ में भाग लेने जा रही हैं. सबसे ख़ास बात  इस आयोजन का उद्देश्य घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं की आवाज बुलंद करना है. महिलाएं रैंप वाक कर आज समाज में उनके साथ होने वाली घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगीं.

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार की महिलाएं केवल पढाई लिखाई में ही आगे नहीं हैं.मॉडलिंग से लेकर खेल, फिल्म समेत तमाम क्षेत्रों में उन्होंने बिहार का नाम रौशन किया है. अब बिहार की महिलायें भी  जुलाई महीने में दिल्ली में आयोजित होनेवाले फेमस ब्यूटी टाइटल ‘Mrs India Universe’ में भाग लेने जा रही हैं. पटना में स्थानीय आयोजक एक निजी प्रोडक्शन की सहायता से बिहार से चयनित कुल 19 महिलाओं को Mrs India Universe के लिए तैयार किया जा रहा है.

पटना के बंदर बगीचा स्थित 9 टू 9 हॉल में सोमवार से चयनित महिलाओं को एक्सपर्ट्स की टीम ग्रूमिंग सेशन दे रही हैं. इस खास प्रतियोगिता के लिए पिछले दिनों ऑडिशन लिया गया था और पूरे बिहार से कुल 19 महिलाओं को सेलेक्ट किया गया है. इन 19 महिलाओं को वाक-टाक , ड्रेस- मेकअप की ट्रेनिंग दी जा रही है.मिसेज यूनिवर्स बनने के लिए केवल सुन्दरता ही नहीं बल्कि और भी कई चीजें जरुरी होती हैं.आप बोलती कैसे हैं,आपका ड्रेस सेंस और मेकअप सेन्स कैसा है ,आपका बॉडी लैंग्वेज कितना प्रभावी है,इन सभी बातों पर निर्भर करता है जीत .

पटना में 14 जून को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल होगा. सेमीफाइनल में तीन राउंड होंगे, जिसमे पहला साड़ी राउंड, दूसरा टैलेंट राउंड और तीसरा गाउन राउंड होगा. पहले राउंड में कंटेस्टेंट को अपना इंट्रोडक्शन देना होगा, दूसरे राउंड में वे अपने किसी खास टैलेंट जैसे सिंगिंग, डांसिंग, कविता आदि को प्रेजेंट करेंगी, जबकि तीसरे राउंड में उनका इंटरव्यू होगा. इसमें से सेलेक्ट होने वाली टॉप 3 कंटेस्टेंट को दिल्ली भेजा जाएगा जहां वे Mrs India Universe के टाइटल के लिए देश भर से आई प्रतिभागियों के साथ फाइट करेंगी.सबसे ख़ास बात  इस आयोजन का उद्देश्य घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं की आवाज बुलंद करना है. महिलाएं रैंप वाक कर आज समाज में उनके साथ होने वाली घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगीं.

Share This Article