शानदार फिचर से लेस Vivo ने लांच किया Nex S और Nex A स्मार्टफोन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव :  वीवो ने Vivo Nex S और Vivo Nex A दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, इनमें से वीवो नेक्स एस प्रीमियम मॉडल है Vivo NEX S दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 91.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और इसका श्रेय फोन के बेहद पतले बेज़ल को जाता है. कंपनी ने फोन के स्टैंडर्ड ईयरपीस को बदलकर स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि फोन की स्क्रीन ही स्पीकर में बदल जाती है. आपको बता दे कि इसमे क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी.

वहीं वीवो नेक्स एस और वीवो नेक्स ए दोनों स्मार्टफोन में पॉप अप कैमरा दिया गया है, यानि सेल्फी कैमरा आपको नजर नहीं आएगा लेकिन फोटो क्लिक करते समय कैमरा फोन के सबसे ऊपरी हिस्से से निकलकर बाहर आएगा और फिर अंदर चला जाएगा.

शानदार फिचर से लेस Vivo ने लांच किया Nex S और Nex A स्मार्टफोन
शानदार फिचर से लेस Vivo ने लांच किया Nex S और Nex A स्मार्टफोन

वीवो नेक्स एस की कीमत और स्पेसिफिकेशन :

Vivo Nex S में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.59 इंच की फुुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगैन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256GB व 128GB की स्टोरेज मिलेगी। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा, वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 4000mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 और ओटीजी का सपोर्ट मिलेगा। फोन के 8GB रैम 128GB मॉडल की कीमत 4,498 चीनी युआन यानि करीब 47,400 रुपये और 8GB रैम 256GB मॉडल की कीमत 4,998 चीनी युआन यानि करीब 52,600 रुपये है.

यह भी पढ़ें – सैमसंग ने लांच किया नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A9 स्टार, जाने कीमत

 

Share This Article