सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में दवा दुकान पर लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए दवा दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान पर रखे सामानों को ना सिर्फ तोड़ फोड़ किया बल्कि रोड़ेबाजी भी की । दूकान पर हंगामा और मारपीट की सारी करतूत दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूरी घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में गौरव मेडिकल दवा दुकान की है। बताया जाता है कि दूकान मालिक अरुण टेवड़ीवाल के पड़ोसी का कुरियर लेकर कल दोपहर कुरियर कर्मचारी संतोष महतो अपने एक साथी के साथ पहुंचा था जहां अरुण टेवड़ीवाल के घर के लोगों ने कुरियर कर्मी को कुर्सी पर बैठने से मना किया, इसी को कुरियर कर्मी विवाद करने लगा।
विवाद के दौरान पुलिस भी मौके पर पंहुची और समझा बुझाकर दिन में मामले को सुलझा दिया। इसी घटना से नाराज कुरियर कर्मी संतोष महतो अपने दर्जन से ज्यादा सहयोगियों के साथ अरुण टेवड़ीवाल के दुकान पर रविवार की रात 8:30 बजे पहुंचे और हंगामा करते हुए मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि बदमाशों के द्वारा दुकान से लोगों को खींचकर पिटाई की जा रही है, दुकान पर रखे बेंच, कुर्सी को तोड़ा जा रहा है और रोड़ेबाजी भी की गई है। बाद में दुकानदार ने शटर गिराकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस मारपीट में दुकान मालिक समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बेगूसराय सुमित कुमार की रिपोर्ट