सीपीएम के MLA पर जानलेवा हमले की कोशिश, बॉडीगार्ड्स ने बचाई जान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर आ रही है. सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार (CPI MLA Ajit Kumar) के ऊपर जानलेवा हमला किये जाने की खबर है.लेकिन राहत की बात ये है कि इस जानलेवा हमले में विधायक बाल बाल बच गये हैं. अंगरक्षकों की सुझबुझ से विधायक की जान बच गई है.पुलिस के अनुसार  दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर थाना इलाके के गावपुर जोगी चौक के विधायक अजय कुमार (CPI MLA Ajit Kumar) के ऊपर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. हालांकि सुरक्षा गार्ड की तत्परता से बड़ी घटना चल गई और अपराधी मौके से अपनी बाइक छोड़ भागने में कामयाब रहे.

उजियारपुर पुलिस ने अपराधियों की बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. ये हमला तब हुआ जब सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार एक शादी समारोह में शिरकत करके समस्तीपुर अपने आवास लौट रहे थे. उसी दौरान एक बाइक के द्वारा उनका पीछा किया जा रहा था जिसे वो लगातार नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन उजियारपुर थाना इलाके के योगी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने विधायक के गाड़ी के आगे बाइक जब खड़ी कर जैसे ही हथियार निकाला सुरक्षाकर्मियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.  गार्ड की सक्रियता के कारण अपराधी घटना को अंजाम देने में विफल रहे.

अपराधी मौके पर अपनी बाइक को छोड़कर जान बचाकर भाग निकले. इस संदर्भ में थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. विधायक अजय कुमार ने बताया कि अगर अंगरक्षकों ने समय से कारवाई नहीं की होती तो उनकी हत्या हो जाती. यह घटना पिछले दिनों लगातार मेरे द्वारा अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए जा रहे आवाज को दबाने के लिए एक षडयंत्र के तहत रची गई थी. इस घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो वह रामपुर योगी चौक पर पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे.

Share This Article