दानापुर में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का किया मर्डर, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधिक मामले एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. एक के बाद एक अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में खबर दानापुर की है. जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी है. वहीं, युवक की लाश को एक सरकारी स्कूल से बरामद किया गया है. युवक की पहचान दानापुर में शाहपुर थाना के तहत कोठिया इलाके का रहने वाला अखिलेश कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. इस हत्या के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.

खबर की माने तो, अखिलेश कुमार के सिर और चेहरे पर चाकू से वार किया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, अखिलेश कुमार के दोस्त सन्नी ने उसे कल फोन किया था, जिसके बाद सन्नी बाइक से अखिलेश के घर पहुंचा. जिसके बाद दोनों बाइक से खिन निकले. वहीं कुछ देर बाद अखिलेश कुमार ने अपने छोटे भाई फोन किया और कहा कि मुझे बचा लो वर्ना ये लोग मुझे मार देंगे. इसके बाद छोटे भाई ने इसकी सूचना परिवार वालों की दी, जिसके बाद सभी अखिलेश कुमार की तलाश में जुट गए.

वहीं, कुछ समय बीतने के बाद किसी दूसरे शख्स से फोन कर बताया कि अखिलेश की लाश अंडा पकौली के पास स्कूल के कैंपस में पड़ा हुआ है. यह सूचना पाते ही परिवार के लोग वहां पहुंचे. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बताया. वहीं इस घटना के बाद लोगों का ज़बरदस्त गुस्सा फूट पड़ा और सड़क को करीब 3 घंटे तक जाम रखा.

वहीं, इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल, इस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, मौके पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना देने के साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से 25 हजार रुपए की सहायता दी.

Share This Article