सिटी पोस्ट लाइव :रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी जारी है। बुधवार शाम को सात बजे से पटना के हज भवन में जदयू की इफ्तार पार्टी है। वहीं, 5 देश रत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी की इफ्तार पार्टी है। इफ्तार पार्टी में किसे न्योता मिला और किसे नहीं, इसपर राजनीति हो रही है।आपको बता दें कि आज शाम को इफ्तार पार्टी है और दोपहर तक जदयू ने रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा गुट को नियंत्रण नहीं दिया था।
रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी को जदयू की ओर से न्योता नहीं मिला है. इस खबर के मीडिया में आने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रालोसपा को न्योता दिया वहीँ प्रदेश अध्यक्ष भूदेव ने कहा कि उन्हें वशिष्ठ नारायण ने फोन कर पार्टी में आमंत्रित किया है और हमारी पार्टी ने न्योता स्वीकार भी किया है.हमलोग जदयू की इफ्तार पार्टी में जाएंगे. वहीं, इस बात की भी चर्चा रही कि जदयू ने भले ही रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा गुट को न्योता देने में देरी की हो, लेकिन अरुण कुशवाहा को पहले ही निमंत्रण दे दिया गया था वहीँ दूसरी ओर आरजेडी ने भी रालोसपा को अपनी इफ्तार पार्टी में आने का न्योता दिया है.