कटिहार पहुंचे तारकिशोर प्रसाद, बंगाल मतगणना और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर दिया बड़ा बयान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार पहुंचे. जहां उन्होंने बंगाल चुनाव और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अपना बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि, बंगाल में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और ममता दीदी का तिलिस्म टूटेगा. बंगाल की जनता यह फैसला करेगी और यह इसका परिणाम मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा.

बता दें कि, बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में कहीं बेड की कमी हो रही है तो कहीं ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो रही है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि, बिहार में हेल्थ सिस्टम लाचार नहीं है. कोरोना संक्रमण के दूसरे दौड़ ने रूप बदला है. देश सुर राज्य के पास जो भी संसाधन उपलब्ध है उससे बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने की कवायद की जा रही है.

साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार हर एक समस्या और कठिनाइयों को दूर करेगी. यह भी बता दें कि, कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं और राजधानी की हालत तो और भी गंभीर है. वहीं, अस्पतालों में उचित व्यवस्था ना होने और ऑक्सीजन की आपूर्ति ना होने को लेकर पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी. साथ ही हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए किस तरह के कदम उठा रही है उसे लेकर विस्तृत ब्योरा मांगा है.

Share This Article