10 लाख की फिरौती देने के बावजूद LJP नेता की मिली लाश, आक्रोशितों ने खूब बवाल काटा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि एलजेपी नेता अनिल उंराव जिनका 3 दिन पहले अपरहरण किया गया था वहीं, आज उनकी लाश को बरामद किया गया है. बता दें कि अपराधियों ने एलजेपी नेता के परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी थी. वहीं, अपराधियों को 10 लाख रुपये दे भी दिए गए थे. लेकिन, आज उनकी लाश को बरामद किया गया है.

उनकी लाश रविवार सुबह उनकी लाश केनगर थाना क्षेत्र के भुटहा मोड़ के पास मिली. जिसके बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. वहीं, नेता के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का इल्जाम लगाया है. साथ ही परिजन और स्थानीय लोगों का जबरदस्त गुस्सा भी फूट पड़ा, जिसके बाद लोगों द्वारा ज़बरदस्त बवाल काटा गया. लोगों ने आरएन साव चौक पर नेता के शव को रखकर विरोध प्रदर्शन कर किया. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और आक्रोशितों को शांत करवाने में जुट गयी है.

बता दें कि, गुरुवार को शहर से अनिल उरांव का अपहरण कर लिया गया. उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. शुक्रवार को उन्हें 10 लाख रुपये दे भी दिये गए इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने कहा कि आधा घंटा में अनिल उरांव को छोड़ दिया जाएगा. लेकिन अनिल उरांव को नहीं छोड़ा गया और आज उनकी लाश को बरामद किया गया. वहीं, जहां आक्रोशित लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और शहर के मुख्य चौक-चौराहों को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Share This Article