City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर दूल्हा-दुल्हन ने बनाया अपनी शादी को यादगार .

बराती तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया ही साथ ही दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई वरमाला.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :शादी-विवाह उत्सव समारोह एक तरफ कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े कारण बन गए हैं वहीं बिहार के बेगूसराय में कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करने की वजह से एक शादी चर्चा में आ गई है. बेगूसराय ( Begusarai) में शनिवार की देर रात संपन्न हुई एक शादी की चर्चा हर चौक चौराहे पर हो रही है. यह कोरोनाकाल की ऐसी अनोखी शादी है जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) का पूरी तरह पालन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए और दो गज की दुरी मेंटेन करने के लिए इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे वरमाला भी डंडे के सहारे पहनाई. शादी में शामिल हुए  लोग दूल्हा-दुल्हन की प्रशंसा कर रहे हैं.

इस शादी समारोह में हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. दूल्हा- दुल्हन ने तो एक दूसरे को डंडे के सहारे से माला पहनाकर एक मिसाल कायम कर दिया. बेगुसराय के तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेघरा बाजार में ये शादी हुई है. शादी में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में शादी समारोह की शुरूआत की गई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को मास्क लगाया. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डंडे की मदद से एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाला की रस्म अदायगी की. डंडे के सहारे जयमाला की रस्म अदायगी के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गया है. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने का गाइडलाइन जारी है. ऐसे में इस तरह से शादी कर लोगों को जागरूक भी किया गया.

गिरधारीलाल सुल्तानिया के पुत्र कृतेश कुमार की बेगूसराय के ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात सम्पन्न हुई शादी सबके लिए यादगार बन गई है..दूल्हे ने कहा कि यह शादी उनके लिए यादगार रहेगी. खासकर डंडे की मदद से जयमाला करना उन्हें हमेशा याद रहेगा. स्थानीय लोगों ने भी इस शादी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी की गई है. समाज को कोरोना गाइडलाइन पालन करने को प्रेरित भी करती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.