सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. वहीं, लखीसराय जिले में आज दोपहर तक सात संक्रमितों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. लखीसराय के अलग-अलग जगह पर 7 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों में रामगढ़ प्रखंड के दो, हलसी, बड़हिया और सदर प्रखंड के एक-एक और सूर्यगढ़ा के दो लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि, कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. वहीं, पटना की हालत और भी नाजुक बनी हुई है. इस मामले में डीएम चंद्रशेखर सिंह के का कहना है कि, लॉकडाउन को लेकर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह की स्थिति की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा. डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में गृह विभाग के आदेश के आलोक में शाम 4 बजे तक दुकानों को बंद कराया जा रहा है. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. स्थिति में सुधार नहीं होने पर अगले सप्ताह से शुक्रवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक सभी दुकान बंद होंगे.