लोजपा नेता अनिल उरांव का अपहरण, 10 लाख रुपये फिरौती की मांग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया से एलजेपी नेता के अपहरण की खबर आ रही है.खबर के अनुसार जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी की आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का अपहरण कर अपराधियों ने फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग रखी है. खजांची हाट के थाना प्रभारी सुनील मंडल के अनुसार  परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर फिलहाल छापामारी की जा रही है.

अनिल उरांव कल से ही लापता है. कल किसी के फोन कर बुलाने पर मिलने के लिए घर से निकले अनिल उरांव घर नहीं लौटे. उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो इसकी लिखित शिकायत उन लोगों ने खजांची हाट थाना को दी. अनिल उरांव पिछले विधानसभा चुनाव में मनिहारी विधानसभा से लोजपा के टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके अपहरण के बाद से उनके समर्थकों मे काफी आक्रोश है. परिजन और समर्थक जल्द अनील उरांव की बरामदगी की मांग कर रहे हैं.

अपहरणकर्ता अनिल उरांव के ही मोबाइल से अब तक कई बार फिरौती की मांग के लिए फोन कर चुका है. डिमांड रखने के बाद वह मोबाइल स्विच ऑफ कर लेता है. 24 घंटे बाद भी लोजपा का सुराग नहीं मिलने से  लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल भी उठा रहे हैं. देखना ये है कि पुलिस कब तक अनिल उरांव को पुलिस सकुशल बरामद भी कर पाती है.

Share This Article