बीजेपी MLC की कोरोना से मौत, IGIMS में चल रहा था ईलाज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना से वीआइपी लोगों के मरने की खबरें लगातार आ रही हैं.कोरोना से वीआइपी लोगों की होनेवाली मौतों से आम लोग दहशत में हैं.पहले तो उन्हें ये लग रहा था कि केवल ईलाज के अभाव में मौतें हो रही हैं लेकिन कई नेताओं-पूर्व मंत्रियों-विधायकों के साथ साथ बिहार के मुख्य सचिव की कोरोना से हुई मौत ने दहशत पैदा कर दिया है.  मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के कोरोना संक्रमण से निधन के बाद अब एक विधान पार्षद की भी जान चली गई है.पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती BJP विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है.

हरिनारायण चौधरी 2015 में समस्तीपुर से लोकल बॉडी से विधान पार्षद चुनकर आए थे. पिछले कई दिनों से बीमार थे और IGIMS में भर्ती थे. शुक्रवार की देर रात उन्होने अस्पताल में अंतिम सांस ली है.गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है.शुक्रवार को 15 हजार से ज्यादा नये संक्रमण के मामले सामने आये वहीँ 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

Share This Article