सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के इंडो नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्थिति तथा उससे बचाव को लेकर बिहार सरकार के द्वारा नये गाइडलाइन के पालन को लेकर जयनगर प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं, इसे लेकर अब रोड मार्च निकाला तथा लोगों से हरहाल में सरकार के नए दिशा निर्देशों के पालन करने की हिदायत दिया, ताकि महामारी से बचा जा सके.
गुरुवार को जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी व एएसपी डा. शौर्य सुमन के नेतृत्व में प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस के नये नियम के पालन करने की अपील किया. एसडीएम ने कहा कि, अब शाम के 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दी गयी है तथा 4 बजे शाम तक ही संबंधित दुकानें कोरोना निमयानुकूल खुलेगी. आवश्यक वस्तुएं को छोड़ होटलें 9 बजे रात्रि तक खुलेंगे. वह भी सिर्फ खाना होम डिलेवरी करायेगा.
उन्होंने सरकार के नये कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर सख्त हिदायत देते हुये कहा कि नियम पालन नहीं करने वाले तथा बिना वजह पकड़े जाने पर कारवाई होगी. एसडीएम ने सभी लोगों से मास्क लगाने, दुकानों पर सेनेटाइज रखने तथा दो गज दुरी रखने की अपील किया. साथ ही भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत दिया. अभियान में अपर एसडीएम गोविंद कुमार,सीओ संतोष कुमार,ईओ अमित कुमार,बीडीओ चंदकांता कुमारी, अपर थानेदार प्रदीप कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे. इधर, थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल बाइक से मोनेटरिंग कर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील किया.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट