लालू यादव रिहा, जेल प्रशासन ने AIIMS प्रशासन को सौंपी रिहाई की हार्ड कॉपी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज आखिरकार जमानत पर रिहा हो गए. शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे रांची के बिरसा मुंडा जेल से दिल्ली एम्स को उनके रिहाई की हार्ड कॉपी सौंप दी गई. एम्स प्रशासन को हार्ड कॉपी मिलते ही लालू यादव अब न्यायिक हिरासत से बाहर आ गये हैं.हालांकि रिहाई के बावजूद भी लालू एम्स में इलाज कराते रहेंगे. कोरोना को लेकर लालू के परिवारवाले कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. ऐसे में लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही वो घर जा सकेंगे.

कोरोना का खतरा कम होने और डॉक्टर की अनुमति मिलने के बाद भी लालू यादव पटना नहीं आयेगें.वो दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती सरकारी आवास में ही रहेंगे. उनके परिजनों को डर है कि उनके पटना आते ही मिलनेवालों की भीड़ बढ़ जायेगी और संक्रमण का खतरा भी.सबसे ख़ास बात ये है कि गुरुवार को लालू प्रसाद की रिहाई के आदेश की कॉपी रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों ने दिल्ली एम्स के निदेशक और यहां के अन्य अधिकारियों को मेल कर दी थी. लेकिन एम्स प्रशासन ने सॉफ्ट कॉपी लेने से इनकार कर दिया. आज रांची से दिल्ली विमान से हार्ड कॉपी भेजी गई, तब अस्पताल प्रशासन ने माना कि अब वो कैदी नहीं हैं बल्कि जमानत पर रिहा हो चुके हैं.

TAGGED:
Share This Article