नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार जाएंगी ममता बनर्जी?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पश्चिम बंगाल में मतदान खत्म होने के बाद लगातार एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल में ममता बनर्जी के हैट्रिक लगाने का दावा किया जा रहा है.लेकिन  इंडिया टीवी पीपल्स प्लस की ओर से किए गए एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बड़ी बढ़त मिल रही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार सकती हैं.

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम का संग्राम सबसे रोचक है. यहां ममता बनर्जी के सामने उनकी ही पार्टी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं. कभी ममता बनर्जी के दाएं हाथ रहे शुभेंदु अधिकारी ने पिछले साल दिसंबर में बीजेपी का दामन थाम लिया. ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने का फैसला किया. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हरा देंगे.

इंडिया टीवी-पीपल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 173-192 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. टीएमसी को महज 66-88 सीटें मिलने और  कांग्रेस को 7-12 सीटें मिलने का दावा किया गया है.एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 109-121 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 14-25 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में टीएमसी को 128-138 सीटें मिलती दिख रही हैं तो बीजेपी के खाते में 138-148 सीटें जा सकती हैं. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 11-21 सीटें मिल सकती हैं.

Share This Article