महा EXIT POLL: असम में फिर BJP सरकार, लेकिन बंगाल में सबके अलग-अलग दावे.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :सिटी पोस्ट लाइव :पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज आखिरी चरण का मतदान आज खत्म हो गया. 2 मई को पश्चिम बंगाल समेत असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में वोटों की गिनती होगी. इन 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी?  ये सवाल सबके जेहन में है.Republic-CNX  के एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है. बंगाल में बीजेपी को 138 से 148 सीटें मिल रही हैं जबकि टीमएसी को 126 से 136 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को मात्र 6 से 9 सीटें मिलेंगी जबकि अन्य के खाते में 1 से 3 सीटें जा रही हैं. लेकिन ABP-C Voter की मानें तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की TMC फिर से बढ़त बना रही है.साल 2016 में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 294 सीटों में से 211 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 76 सीटें मिली थीं.भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा 4 सीटों पर अन्य ने अपनी जीत हासिल की थी. लेकिन इस साल पिक्चर अलग हैं. चुनाव प्रचारों में मोदी लहर साफ देखने को मिली. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बंगाल में बीजेपी इस बार कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है.

आज तक एक्सिस, चानक्या और रिपब्लिक सीएनएक्स ने अपने एग्जिट पोल में BJP को बहुमत दी है जबकि abp-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. वहीं Zee News के महा एग्जिट पोल की मानें तो असम में BJP सरकार बनाती दिखाई दे रही है. हालांकि ये महज अनुमान हैं. आखिरी नतीजे 2 मई को आएंगे.  साल 2016 के चुनावी नतीजों की बात करें तो असम में 126 सीटें हैं और यहां पिछले चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने 86 सीटें जीती थीं और कांग्रेस नीत यूपीए ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया था. एआईयूडीएफ ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी.

तमिलनाडु की बात करें तो इस राज्य में DMK सरकार बनाती नजर आ रही है. आज तक एक्सिस ने DMK को 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि AIADMK के खाते में सिर्फ 38-54 सीटें जाती नजर आ रही हैं. जबकि abp सी वोटर के मुताबिक DMK को 160 से 172 सीटें मिल सकती हैं और AIADMK को 58 से 70 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. TMC के प्रवक्ता ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोग अपनी दीदी पर फिर भरोसा जता रहे हैं. बाहरी बीजेपी को राज्य में काबिज होने का मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने न तो सीएम का चेहरा पेश किया और न ही किसी तरह का काम किया है. लोग दीदी के काम से खुश हैं और जानते हैं कि वो ही बंगाल के विकास को पूरा करेंगी.

Share This Article