समस्तीपुर : पुलिस को बड़ी सफलता मिली, भारी मात्रा में शराब बरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: समस्तीपुर जिले के चकमेहसी में शराब के धंधे बाज़ो के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को भारी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर चकमेहसी थाना अन्तर्गत गोराइ में एक ट्रक शराब बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आलोक में चकमेहसी थाने की पुलिस ने गोराई बल्हा बांध के निकट मंगलवार देर रात छापेमारी कर एक ट्रक शराब बरामद की.

वहीं, छापेमारी का नेतृत्व सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार कर रहे थे. बताया गया कि, गोराइ बल्हा बांध के निकट शराब की खेप आने के बाद ट्रक शराब उतारे जाने की पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी के लिए पुलिस टीम को आते देख धंदेबाज़ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस मौके से शराब समेत ट्रक को चकमेहसी थाना ले आई.

वहीं, थाना अध्यक्ष चंद्रकांत टुडू ने बताया कि छापेमारी में दस चक्का ट्रक पर 375ml के 2505 बोतल विदेशी शराब थी. ट्रक के पास से एक नई बाइक व मोबाइल भी बरामद की गई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी के बाद धंधेबाज की पहचान की जा रही है. छापेमारी दल में सदर डीएसपी के अलावा कल्याणपुर थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण मोफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम अचार्य भी शामिल थे. बताते चलें कि, चकमेहसी थाना में पदभार संभालते ही चद्रकांत टूडू ने थाना अंतर्गत सभी गावों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने ग्राम वासियो को यक़ीन दिलाया है कि क्राइम करने वाला मुजरिम बच नहीं पाएगा.

                                                                                                                                       समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article