सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सबसे छोटे भाई अमीरूली आलम का निधन हो गया। मुख्यमंत्री समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मंत्रिमंडल के साथी आलमगीर आलम साहब के छोटे भाई अमीरूल आलम के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली है, परमात्मका दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराँव ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सबसे छोटे भाई अमीरूल आलम (58 वर्षीय) के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना एवं दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अमीरूल आलम अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय एवं मृदुभाषी व्यक्ति थे। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। वे पिछले दस दिनों से इरबा मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती थे, 21 अप्रैल को उनका रिपोर्ट नगेटीव आया था, लेकिन फिर अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण एयर एंबुलेंस से कोलकता ले जाया गया, जहां उनकी मौत आज दिन के 02ः37 बजे हो गया। अमीरूल आलम अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये है। कोलकाता में उनके साथ मौजूद तनवीर आलम ने बताया कि कल अमीरुल आलम की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी,मंत्री आलमगीर आलम आज शाम राँची से पाकुड़ के लिए निकल गये हैं