सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ़्तार की वजह से लॉकडाउन की संभावना बढती जा रही है.सबसे पहले नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले में चार दिनों के लिए कंपलीट लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस फैसले के तहत शुक्रवार से लेकर सोमवार तक सभी बाजार बंद रहेंगे. हालांकि आवश्यक चीजों की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए केवल जरूरी सामानों की दुकानों को खोला जाएगा. मेडिकल, दूध, किराना दुकान आदि खुले रहेंगे. सब्जी बाजार के लिए समय तय किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने इस फैसले के ऐलान के बाद कहा कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा. इस दौरान पूर्ण सख्ती बरती जायेगी. डीएम जिले में चार दिनों के लॉकडाउन के बाद संक्रमण प्रसार के मामलों पर नजर रहेगी. अगर कोरोना वायरस संक्रमण दर में कोई कमी नहीं दिखी, तो चार दिनों के लॉकडाउन के बाद दिनों की संख्या में बढ़ोतरी का जा सकेगी. लेकिन पहले दौर में मात्र चार दिन शुक्र, शनि, रवि और सोमवार को लॉकडाउन लगेगा.
डीएम ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद, विधायक और प्रमुख स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लॉकडाउन लगाने को लेकर विचार विमर्श किया गया था .इनके सुझाव के बाद नगर परिषद नवादा, हिसुआ व वारिसलीगंज सहित सभी प्रखंडों में शुक्रवार की सुबह से लेकर सोमवार की शाम तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया.