बैंक लूट के दौरान भोजपुर SP राकेश दुबे पहुंच गये मौका-ए-वारदात पर, फिर जो हुआ जान कर चौंक जाएंगे आप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले में जहां एक तरफ अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा था वही आज पुलिस की तत्परता देख अपराधी बैकफुट पर दिखे। बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और बैंक को चारों तरफ से घेर लिया। इस बीच पुलिस के खौफ से एक अपराधी ने खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीरौटा गांव की है जहां पर चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने गांव के पंजाब नेशनल बैंक पर धावा बोल दिया और लूटपाट करने लगे ।लूट की घटना सुनते ही ग्रामीणों ने बैंक को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी ।

वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भोजपुर एसपी राकेश दुबे खुद घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को आता देख एक हथियारबंद बदमाश ने खुद को गोली मार ली जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।जबकि तीन अपराधी पहले ही किसी तरह से भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे।

हालांकि पुलिस ने घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया और छानबीन में जुट गई। एसपी राकेश दुबे ने बताया कि लूट का असफल प्रयास रहा और जो काउंटर पर रखा हुआ लगभग पचास हज़ार था वही उनके हाथ लगा। हालांकि पुलिस की तत्परता के बाद भोजपुर में अपराधियों के मनोबल अब गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।पुलिस मृत अपराधी की पहचान करने में लगी हुई है।

Share This Article