दुल्हा बन घर से बारात लेकर निकलने को तैयार था वीरेन्द्र, लेकिन तभी आयी ये बुरी खबर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : घर में शादी की शहनाईयां बज रही थी। बारात निकलने की तैय़ारी थी। लेकिन ये क्या बैंड बाजे की धुन बजने से पहले ही दुल्हे की मौत हो गयी। खबर नालंदा से है जहां शादी के चंद घंटो पहले ही कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।

नालंदा जिले के बिहारशरीफ से ये खबर सामने आ रही है। जहां दो घरों में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन जैसा ही दूल्हे की मौत हुई तो दोनों परिवार गम में डूब गये।

मृतक वीरेन्द्र पासवान बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर था कार्यरत था। रेलकर्मी वीरेंद्र पासवान बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर सिग्नल हेल्पर के पद पर कार्यरत था। उसकी आज 27 अप्रैल को शादी होनी थी।

झारखंड के साहेबगंज में घर से शादी की सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन आज सुबह ही कोरोना संक्रमण के कारण उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेलकर्मी वीरेंद्र पासवान की 13 अप्रैल से तबीयत खराब चल रही थी।

सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद कोविड-19 होने पॉजिटिव पर 15 दिन की होम आइसोलेशन पर चला गया था, जहां आज उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हो गई।मौत के बाद उसके साथी रेलकर्मियों में शोक की लहर है।

Share This Article