कोरोना संकट के बीच बिहार में दिमागी बुखार का कहर, SKMCH में 3 बच्चे भर्ती.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गर्मी बढ़ते ही बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) का प्रकोप बढ़ने लगा है. एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मरीज अब एसकेएमसीएच में पहुंचने लगे हैं. सोमवार को एईएस के तीन मरीज मिले. एक संदिग्ध मरीज भी भर्ती हुआ. वैशाली की रहने वाली खजूयाता निवासी तीन वर्षीया सोनाक्षी कुमारी, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर की रहने वाली रिया कुमारी व मोतिहारी के पताही निवासी तीन वर्षीय पियूष राज दिमागी बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपालशंकर सहनी के अनुसार बीमार बच्चों में सोडियम व ग्लूकोज की कमी पाई गई है. पताही के पियूष राज में हिट स्ट्रोक की शिकायत मिली है. इसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस वर्ष अबतक एईएस से जुड़े आठ मामले आए हैं. इसमें छह बच्चों में एईएस की पुष्टी हुई जबकि दो बच्चों में अज्ञात एईएस मिला है. पीकू वार्ड में एईएस व संदिग्ध एईएस के बीमार पांच बच्चों का इलाज किया जा रहा है. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि एईएस के मिले मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य मुख्यालय को भेज दी गई है.

Share This Article