सिटी पोस्ट लाइव : शादी-व्याह,उत्सव ,समारोह हो या श्राद्ध कर्म कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरुरी है.अगर थोड़ी भी चुक हुई तो संक्रमण खतरनाकरूप ले सकता है.एक ऐसा ही मामला चंपारण जिले में सामने आया है.एक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गीतकार और म्यूजिशियन श्याम देहाती का कोरोना से कुछ दिन पहले निधन हो गया था. संक्रमित होने से पहले देहाती मुंबई से अपने पैतृक गांव महुई आए थे. 19 अप्रैल को श्याम देहाती का कोरोना से गोरखपुर में निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होनेवाले गांव के 54 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं.
उनके अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों के शामिल होने की खबर जिलाधिकारी को भी वहां के मुखिया ने 21 अप्रैल को पत्र लिखकर किया था. डीएम को जानकारी दी थी कि गांव में करीब 300 से 400 लोग संक्रमित हैं. उसके बाद प्रशासन एक्शन में आया. गांव के 230 लोगों का सैंपल लिया गया और उनकी जांच की गई. 54 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.बगहा एसडीएम शेखर आनंद ने कहा कि गांव को सील कर दिया गया है. मुखिया ने कहा कि गांव में स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से पोस्टर लगाए गए थे, जिसे ग्रामीणों ने हटा दिया है.
मुखिया ने कहा कि गांव के लोग टेस्ट करवाने से बच रहे हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो किराना और मिठाई दुकान पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पास के ही एक गांव में राधेश्याम पाठक की मौत भी कोरोना से हुई है. शनिवार की रात कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान लोग पीपीई किट पहने हुए थे.