मोतिहारी में भीषण अग्निकांड में 15 घर जलकर खाक, प्रशासन ने मुआवजे का दिया आश्वासन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी जिले में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आय़ा है। अग्निकांड में 15 घर जलकर खाक हो गये। स्थानीय लोगों की मदद और अग्निशमन गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय़ा गया।

जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बरहरवा महानंद पंचायत के बाकरपुर में आग के लपटों ने लगभग 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। अग्निकांड के बाद गांव में अफरा-तफरी माहौल कायम हो गया। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी। अगलगी की घटना में छह गैस सिलेंडर फटी है जिससे आग भयानक रूप ले लिया।

अगलगी की इस घटना में कितनों के अरमान जल गये। किसी ने लड़की की शादी का सामान जुटा कर रखा था तो किसी के घर में बेटे की शादी की शहनाईयां बजना वाली थी। लेकिन सब पर आग ने पानी फेर दिया। घरों में रखा तमाम समान जलकर खाक हो गया। वही मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अश्वनी कुमार ने आपदा प्रबंधन प्रावधानों के तहत कर जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

Share This Article