आसमान में नींबू और नारियल पानी का दाम, जानिए क्या हो गई कीमत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों, शब्जियों  की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.यहाँ तक कि नींबू के दाम भी दो गुने तीन गुने बढ़ गए हैं. मंडी में नारियल पानी की कीमत डेढ़ से दो गुना बढ़ गई है. दरअसल,कोरोना के संक्रमण को रोकने में सहायक होने वाले जिन भी फलों या सब्जियों का नाम सामने आया है, इन दिनों उसके दाम आसमान में चढ़ गए हैं.पटना में नारियल पानी या डाभ भी 60 से 70 रुपये में एक मिल रहा है.अमूमन या 45 से 60 रुपये में मिलता था. 20 रूपये किलो बिकने वाला नींबू भी अब 10रुपये का एक मिल रहा है.

कोरोना वायरस के संक्रमण (Infection of Corona Virus) से ये फल बचायेगें  इस पर वैज्ञानिक या डॉक्टर अभी भी कोई सटीक दावा नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन इसमें सहायक होने वाले जिन भी फलों या सब्जियों का नाम सामने आया है, इन दिनों उसके दाम आसमान में चढ़ गए. दुकानदारों का कहना है कि गर्मी में डाभ और नींबू का दाम अक्सर बढ़ जाता है लेकिन इसबार मान्ज्ग बुत ज्यादा ओने की वजह से ज्यादा महंगा हो गया है.

नारियल पानी के पीछे पीछे नींबू भी चल रहा है. हालांकि, गर्मी शुरू होते हीनींबू की कीमत थोड़ी महंगी हो जाती है. लेकिन, अभी तो यह आसमान में है.पटना में कैन भी एक नींबू 10 रुपये से कम में नहीं मिल रहा है. मुजफ्फरपुर में तो एक नींबू 15 रुपये का बिक रहा है. सब्जी बेचने वाले अशोक कुमार बताते हैं कि नींबू और डाभ की सप्लाई बहुत कम हो गई है. इसलिए यहां भी कीमत ज्यादा है.

कोरोना संक्रमण से बचाव में खट्टे फल इम्यूनिटी बढ़ाने वाले माने जाते हैं. बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच इम्यूनिटी बूस्टर फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. 10 दिन पहले 20 से 25 रुपये पीस में बिकने वाला किवी फल 50 रुपये का हो गया है. विदेशी ड्रेगन फ्रूट के दाम भी दोगुना हो गए हैं. मौसमी जूस 50 से 80 रुपये गिलास हो गया है जबकि पहले इसका रेट 30 से 50 रुपये तक था.

Share This Article