एक्शन में आयी सरकार, बिहार के 15 जिलों में लगाए जायेंगे ऑक्सीजन प्लांट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी हर जगह अपना कहर बरपा रहा है. वहीं बिहार में स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. दिन-प्रतिदिन कोरोना के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. साथ ही संक्रमितों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में एक राहत भरी खबर सामने आयी है. दरअसल, अब कोरोना को लेकर बिहार में सरकार एक्शन मोड में आ गयी है और बिहार के करीब 15 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने का आदेश दिया गया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. साथ ही इन सभी ऑक्सीजन प्लांट का खर्च पीएम केयर फंड से दिया जायेगा.
खबर की माने तो, देश भर में 551 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे जिसमे 15 प्लांट बिहार में लगाये जाएंगे. जिनमें पटना, गया, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, पूर्णियां, सहरसा, गोपालगंज, कटिहार, पश्चिम चंपारण में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है. साथ ही सरकार ने कोशिश की है कि बिहार के सभी इलाकों में एक ऑक्सीजन का प्लांट जरूर लगे. यह सूचना पीआईबी के द्वारा जारी की गयी है.
मालूम हो कि , बिहार में स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं तो वहीं ऑक्सीजन के अभाव में कई संक्रमितों के अपने जान गंवाने पड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट को उपलब्ध करवाना बहुत ज़रूरी हो गया है. यह भी बता दें कि, पटना की स्थिति काफी ख़राब हो गई है. रविवार को एनएमसीएच एक-एक कर आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया। तो वहीं पीएमसीएच में इलाजरत 7 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया.

Share This Article