कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आया पटना महावीर मंदिर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में क़ोरोना के बढ़ते संक्रमण (Bihar Corona Update) से लोगों को बचाने के लिए  पटना का महावीर मंदिर (Mahaveer Mandir Patna) आगे आया है. हनुमान मंदिर न्यास समिति ने कोरोना काल में मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन (Free Oxygen in Patna) मुहैया कराने का फैसला लिया है.मंदिर प्रबंधन  कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को निःशुल्क दवा किट भी उपलब्ध कराएगा.

पटना के महावीर मंदिर प्रबंधन ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए मन्दिर न्यास द्वारा संचालित बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए डाक्टरों की तैनाती कर दी गई है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ऑक्सीजन आदि जरूरी तैयारी के बाद अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. पहले यहां सामान्य रोगियों के लिए अस्पताल खोला जाना था.

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मन्दिर की ओर से कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन निःशुल्क मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल परिसर में दो नये ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. एक में लिक्विड से ऑक्सीजन तैयार होगा और दूसरे में हवा से. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोलकाता की कंपनी लिंडे इंडिया लिमिटेड को आर्डर किया गया है. हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए महाराष्ट्र की एजेंसी से संपर्क किया गया है. दोनों प्लांट चालू होते ही कोरोना मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन  मिलने लगेगा.

Share This Article