सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में 2 दिन से लापता युवक का पेड़ के सहारे फंदे में लटका शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के लाखों थाना स्थित जोहर बाबा स्थान की है. वहीं, मृतक की पहचान मुंगेर जिला निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई है. मृतक का ससुराल बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेंहदा शाहपुर था.
बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू कुमार फरीदाबाद में रहकर मजदूरी का काम करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पिंटू कुमार अपनी पत्नी की मौसेरी बहन की शादी में शरीक होने के लिए लाखों आया हुआ था और पिछले 2 दिन से वह रिश्तेदार के घर से गायब था. कल उसने अपनी पत्नी से बात किया और उसे लाखों आने के लिए कहा. लेकिन, देर शाम ही उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
वहीं परिजनों के अनुसार गायब होने के बाद पिंटू कुमार की तलाश परिजनों के द्वारा की गई थी और थाने में भी गुमशुदगी की शिकायत की गई थी. लेकिन, देर रात पुलिस को जब फंदे से लटका शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया तथा शव की शिनाख्त पिंटू कुमार के रूप में की गई. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर पिंटू कुमार ने खुदकुशी क्यों की. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट