निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे: रामेश्वर उरांव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति डॉ0 रामेश्वर उरांव ने शनिवार को बरियातू स्थित अपने आवास में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, जोनल कोर्डिनेटर, कार्यकारी अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान विभिन्न जिलाध्यक्षों और पार्टी नेताओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष से यह शिकायत की गयी कि आपदा की इस घड़ी में निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी की जा रही है। पार्टी नेताआें ने बताया कि कई निजी अस्पताल द्वारा ऑक्सीजन रहने के बावजूद ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को नहीं मिल कराया जा रहा है, बेड और वेंटिलेंटर उपलब्ध कराने में भी मनमानी की जा रही है, इन अस्पतालों में दलाल सक्रिय है और लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है। डॉ0 उरांव ने पार्टी नेताओं की इस भावना से स्वास्थ्य मंत्री और सचिव को भी अवगत कराने का भरोसा दिलाते हुए सख्त से सख्त कदम उठाये जाने का भरोसा दिलाया और कहा कि  इस संकट में लूट की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है। वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा राजेश गुप्ता छोटू एवं अमूल्य नीरज खलखो उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को वर्चुअल बैठक में राज्यभर के पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि निजी अस्पतालों के खिलाफ लगातार यह शिकायत मिल रही है कि कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों से एक-एक दिन में 70 हजार से एक लाख रुपये तक वसूल रहे है, जबकि पूर्व में ही राज्य सरकार द्वारा इलाज का दर तय कर दिया था। डॉ. इस संबंध में वे स्वास्थ्य मंत्री और सचिव से बात कर सभी निजी अस्पतालों को भी सरकार द्वारा निर्धारित दर की सूची को अस्पताल में टंगवाने और इसके प्रचार-प्रसार करवाने का काम किया जाएगा।

डॉ0 उरांव ने कहा कि अभी सबसे जरूरी है कि लोगां को कोरोना का टीका लगाया जाए लेकिन लोगों में टीकाकरण को लेकर कई भ्रांतियां है। उसे दूर करने की जरूरत है। लोगों को यह बताना होगा कि देश के वैज्ञानिकों ने सुरक्षित टीके की खोज की है और इससे 65 फीसदी से अधिक लोगों का बचाव हुआ है और टीका लेने के बाद जान जाने का खतरा भी नहीं होता है। टीकाकरण कार्य में पार्टी कार्यकर्त्ताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां होगी।उन्होंने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है टीकाकरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें।

होर्डिंग्स लगाकर लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे प्रोटोकॉल का पालन करना है, लोगों को जागरूक किया जाएगा और कोरोना संक्रमण से बचाव में एकजुटता के साथ काम करने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम की तरह ही जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम के माध्यम से कोरोना पीड़ितों को सहायता पहुंचाई जायेगी। केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 टीका की तीन दर तय करने पर डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि इससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगी। पार्टी इसकी निन्दा करती है और यह मांग करती है कि केंद्र सरकार सभी गरीबों और युवाओं को निःशुल्क टीका देने की व्यवस्था करें।

Share This Article