सिटी पोस्ट लाइव: इन दिनों मधुबनी जिले के आम लोगों से कुदरत भी नाराज़ चल रहे हैं, क्योंकि हर एक दिन अपने आगोश में ले रहे हैं. हर दिन घटना दुर्घटना में मौत होता दिख रहा है. इसी कड़ी में आज फिर से एक सड़क हादसा हुआ है, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घयाल हो गए है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत की भी जानकारी मिली है.
यह हादसा आज मधुबनी जिले के अरेर थाना इलाके मुरेठ गांव में हुआ है. जिनमें इंडिया गोल्ड के चाय पत्ती वाले पिकअप और टेम्पो में भीषण टक्कर हो गयी और टेम्पो में बैठे कई यात्री गम्भीर रूप से घयाल हो गए है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा एनएच 105 को जाम भी किया गया है. वहीं जाम कर रहे लोगों का मानना है कि यहां ब्रेकर देने की मांग है. वहीं मौके पर मौजूद मुरेठ पंचायत के मुखिया पति निभास कुमार राय भी पहुंचे हैं और बताया कि पिकअप और टेम्पो की भीषण टक्कर हुई है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट