सिटी पोस्ट लाईव : पटना एम्स के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉ त्रिभुवन के बेटे ने आज सुबह अपने क्वार्टर में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि फिजियोलॉजी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ त्रिभुवन के बड़े बेटे अक्षत ने खुद को गैर लाईसेंसी पिस्टल से सिर मे गोली मार ली जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में अक्षत को पारस अस्पताल मे ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अक्षत रेडियंट स्कूल में दसवीं का छात्र है और यहाँ एम्स रेसीडेंस मे रह कर पढाई करता था. अक्षत ने खुद को जिस पिस्टल से गोली मारी है, पुलिस ने उस पिस्टल को बरामद कर लिया है. घटना एम्स रेजिडेंशियल डॉक्टर ब्लॉक में डॉक्टर त्रिभुवन के फ्लैट में हुई है अपने कमरे में ही अक्षत ने खुद को गैर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी है, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. वैसे फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि अक्षत के पास गैर लाइसेंसी पिस्टल आयी कहा से? ख़बरों के मुताबिक़ अक्षत के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बारामद हुआ है. वहीँ इस घटना से परिवार के लोग सकते में है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, लड़के के पास हथियार कैसे पहुंचा. उसके बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल पायेगा.
यह भी पढ़ें – ताज पैलेस में होगी कांग्रेस की इफ्तार पार्टी,शामिल होंगे कई बड़े नेता
Comments are closed.