सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही संक्रमण के खतरे को देखते हुए अन्य तरह जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी किये गए है. लेकिन, नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से बिहार में सियासत भी तेज हो गयी है. कोरोना के आंकड़े बढ़ने के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं के बीच इसे लेकर वार-पलटवार भी बढ़ने लगा है.
बता दें कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये नाईट कर्फ्यू को लेकर अपनी असहमति जारी किया जताई थी. साथ ही कहा था कि, इस तरह से नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना के संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है. जिसे लेकर अब राजनीति में हलचल शुरू हो गयी. इस बयान के बाद लगातार जदयू नेता भाजपा नेता को नसीहत देते हुए दिख रहे हैं.
वहीं, अब इस मामले में जदयू के सांसद राजेश रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि, बिहार में लॉकडाउन की मांग करने वाले नेता अखबारी हैं और सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार खुद हर बात पर नजर रख रहे हैं और उसकी लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं. अगर जरूरत होगी तो लॉकडाउन भी लगाया जाएगा, लेकिन अभी बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है. इस बयान से जदयू नेता ने सीधे संजय जायसवाल को अपना निशाना बनाया है.
बता दें कि, इससे पहले हाल ही में जदयू में शामिल होने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने भी ट्विटर के जरिये संजय जायसवाल को नसीहत दे डाली थी. उन्होंने कहा था कि, अभी राजनीति का वक़्त नहीं है. वहीं कई बार भाजपा नेता भी जदयू नेता पर पलटवार करते हुए दिखे हैं.