पटना यूनिवर्सिटी में पुलिस लाठीचार्ज .छात्रों ने की रोड़ेबाजी .

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:पटना विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर हंगामा शुरू हो गया.चुनाव में धांधली की शिकायत को लेकर छात्रों छात्रों ने नवनिर्वाचितों को शपथ लेने से रोक दिया. छात्रों का कहना था कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन का फैसला नहीं आ जाता, तब तक शपथ ग्रहण नहीं कराया जाना चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह का विरोध करते हुए नाराज छात्र विश्वविद्यालय की सीढ़ी पर बैठ गये. पुलिस पहुंची तो उसके साथ भी छात्र उलझ गए.छात्र इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. छात्रों ने भी रोड़ेबाजी शुरू कर दी .बस के शीशे भी तोड़ डाले.
गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक ही अवधि में दो विश्वविद्यालय में नामांकन लेने के आधार पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के निर्वाचन को रद्द कर दिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने दिव्यांशु भारद्वाज के निर्वाचन को वैध ठहरा दिया. न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की एकलपीठ ने दिव्यांशु भारद्वाज की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए विश्वविद्यालय के आदेश को निरस्त करते हुए दिव्यांशु के पटना यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले को सही ठहरा दिया था .
पीयू के स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन प्रो एनके झा का कहना है कि नए प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर जांच चलती रहेगी क्योंकि न्यायालय ने सवाल उठाते हुए ऑफिस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया है. अब मामला ग्रिवांस सेल में जायेगा और प्रॉपर चैनल से होते हुए कुलपति के पास मामला जायेगा और तभी सर्वसम्मति से विवि प्रशासन निर्णय ले पायेगा.

Share This Article