सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी से लोगों के मौत के आंकड़े तो वहीं ही रहे हैं. लेकिन, दूसरी तरफ अन्य घटनाओं से भी लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम में खबर बेगूसराय की है. जहां, रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से कटने से युवक की मौत हुई है. पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के निकट बरौनी कटिहार रेल खंड की है.
वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद बाईपास के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर सिर धड़ से अलग अवस्था में पड़ा हुआ है. इस सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. फिलहाल, युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. युवक की पहचान के बाद ही स्पष्ट होगा कि घटना कैसे हुई है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट