सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बिहार की सियासत में भी हलचल कायम है. लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी वॉर जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम को बिहार में कोरोना की स्थिति को लेकर घेर लिया है. इससे पहले भी उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हुए हमला किया था. वहीं एक बार फिर उन्होंने सीएम को निशाने पर ले लिया है.
उन्होंने ट्विटर के जरिये नीतीश कुमार द्वारा मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर हमला करते हुए कहा कि, “शुक्रिया। विपक्ष की वजह से ही सही लेकिन देर आए दुरुस्त आए। सर्वविदित है आपकी कथनी और करनी में हमेशा भारी फर्क रहा है। जानना चाहता हूँ कि 10 करोड़ आबादी के टीकाकरण का आपके पास क्या समग्र प्लान है? या फिर 19 लाख नौकरी-रोजगार की तरह इसे भी कोरी “घोषणा” मात्र ही समझा जाए?”
साथ ही यह भी कहा कि, “अब जबकि केन्द्र सरकार ने राज्यों को खुद वैक्सीन खरीदने को कहा है तो आपने वैक्सीन Procurement का क्या प्लान बनाया है? अबतक राज्य में 4 महीनों में मात्र 4% लोगों को टीका दिया गया है। इस गति से अगर टीकाकरण अभियान चलता रहा तो सम्पूर्ण टीकाकरण करने में 8-9 साल लग जाएँगे।है कि नहीं?”
अब जबकि केन्द्र सरकार ने राज्यों को खुद वैक्सीन खरीदने को कहा है तो आपने वैक्सीन Procurement का क्या प्लान बनाया है?
अबतक राज्य में 4 महीनों में मात्र 4% लोगों को टीका दिया गया है।
इस गति से अगर टीकाकरण अभियान चलता रहा तो सम्पूर्ण टीकाकरण करने में 8-9 साल लग जाएँगे।है कि नहीं?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2021
बता दें कि, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर के जरिये एक बड़ा ऐलान करते हुए लिखा था कि, “18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।” वहीं इसे लेकर अब सियासत गरमा गयी है. तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए जबरदस्त हमला बोल दिया है.