सिटी पोस्ट लाइव :भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In India)ने बड़े पैमाने पर तबाही मचा रखा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोग कोरोना से मारे जा रहे हैं.कोरोना के लक्षणों (Coronavirus Symptoms) में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है. कोरोना काल में इम्युनिटी (Immunity) को मजबूत बनाने और खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कई घरेलू नुस्खे (Gharelu Nuskhe) आजमाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है स्टीम इनहेलेशन (Steam Inhalation) यानी गर्म पानी की भाप लेना.
सोशल मीडिया साइट (Social Media Site) पर दावा किया जा रहा है कि स्टीम इनहेलेशन (Steam Inhalation) यानी गर्म पानी से भाप लेने से कोरोना संक्रमण (Coronavirus Treatment) खत्म हो जाता है. काफी लोग रोजाना यह देसी नुस्खा (Desi Nuskhe) आजमा भी रहे हैं. सर्दी-जुकाम होने पर भी हम लोग तुरंत गर्म पानी की भाप यानी स्टीम (Steam) लेते हैं. लेकिन कई बार स्टीम लेने के दुष्परिणाम (Steam Side Effects) भी हो सकते हैं. अगर आप रोजाना स्टीम लेंगे तो गले और फेफड़े के बीच की नली में मौजूद ट्रैकिया (Trachea) और फैरिंक्स (Pharynx) जल सकते हैं. वे गंभीर रूप से डैमेज भी हो सकते हैं.
लेकिन ‘यूनिसेफ इंडिया’ (UNICEF India) ने ट्विटर पर इस दावे को खारिज कर दिया है और चेतावनी भी दे दी है..यूनिसेफ साउथ एशिया (UNICEF) के रीजनल एडवाइजर एंड चाइल्ड हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) पॉल रटर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ऐसे कोई साक्ष्य मौजूद नहीं हैं, जिनसे पता चले कि स्टीम लेने से कोविड-19 (Covid-19) का खात्मा हो जाता है.
लेकिन ‘यूनिसेफ इंडिया’ के अनुसार लंबे समय तक स्टीम (Steam Side Effects) लेने से नली डैमेज हो जाती है. व्यक्ति को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत महसूस हो सकती है. इससे कोरोना वायरस (Coronavirus) शरीर में जल्दी एंट्री ले सकता है. अगर आप भी रोजाना स्टीम लेते हैं तो अब कुछ दिनों के लिए इसे बंद कर दीजिए.