NMCH में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, अस्पताल में मचा हड़कंप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना  के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज (Nalanda Medical College) में भर्ती 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज मौत (Death) हो जाने हडकंप मच गया है.  सभी मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने मरीजों की जान बचाने को लेकर हर संभव प्रयास किया, लेकिन मरीजों की स्थिति बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका. अस्पताल प्रशासन ने सभी 13 मौतों की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की हर दिन हो रही मौतों से पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा है. अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच भय का माहौल है. बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं बीते सोमवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई थी.कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोग तो परेशान हैं ही साथ लागातार हो रही मौतों से दहशत का माहौल कायम हो गया है.

TAGGED:
Share This Article