सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र गेवालबीघा मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोग घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब उक्त मोहल्ला निवासी शमशाद आलम अपने बेटे के जनाजे का इंतजार कर रहे थे. दरअसल, किसी पुराने विवाद को लेकर पड़ोस के ही मोहम्मद अफरोज आलम उर्फ अनोज और कल्लू नामक युवक ने अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी. गोली मारने वाला शख्स रिश्ते में मृतक का चाचा है, जो शमशाद आलम की हत्या करने की नीयत से पहुंचा था.
लेकिन, वो अपने इरादों में सफल नहीं हो पाया, लेकिन तीन लोग इस घटना में घायल हो गए. वहीं, गोलीबारी की घटना के दौरान उसके साथ रहे एक अन्य शख्स कल्लू को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में उसे और गोलीबारी में घायल हुए मो. अकबर और मो मुजाहिद सहित 3 लोगों को शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
इधर, गोलीबारी की सूचना पर जेपीएन अस्पताल पहुंचे टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि, गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही किसी का बयान लिया गया है. फर्द बयान के आधार पर जो कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं फरार आरोपी अफरोज आलम उर्फ अनोज की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट